कैसे हैं दोस्तों , स्वागत है आपका एक बार फिर से मेरे इस नए ब्लॉग में जहाँ आज मैं आपको धानाचूली के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। तो इस आर्टिकल तो एकदम आखिर तक पढ़ें ताकि आप कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिस ना  कर दें। 

तो सबसे पहले हम बात करते हैं की धानाचूली आखिर कौन सी जगह है और ये कहाँ पर है। धानाचूली उत्तराखंड में भीमताल से 30 किलोमीटर दूर एक छोटा सा शांत गांव है जो पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहाँ से पहाड़ों के बेहतरीन नज़ारों और प्राकृतिक सुंदरता का आनद लिया जा सकता है। धानाचूली नैनीताल जिले में स्तिथ एक छोटा सा गांव है जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं और कुछ ऐसी फोटोज आपको दिखाएंगे की आप जल्द ही यहाँ जाने का प्लान करेंगे। 




समुद्र तल से 7000 फ़ीट की ऊंचाई पर बसा ये गांव मुक्तेश्वर से 14 किलोमीटर की दूर प्रकृति की गोद में एक छोटा सा हरा भरा  गांव है। यहाँ आपको चारों तरफ हरे भरे जंगल और घाटियों का मनमोहक नज़ारे देखने को मिल जायेंगे। धारी तहसील में बसा ये खूबसूरत से गांव तक आप सड़क द्वारा आराम से पहुंच सकते हैं। धनाचुली में एक प्राकृतिक आकर्षण है जो आपको पूरी तरह से अलग जीवन शैली का स्वाद देता है और धानाचुली का देहाती आकर्षण आपको एक अलग ही नज़ारा दिखता है की पहाड़ों की जीवन शैली कैसी होती है। 

HISTORY OF DHANACHULI धानाचूली का इतिहास -

ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर भगवान शिव ने एक राक्षस का वध किया था और इस प्रकार उसे एक राक्षस के जीवन से मुक्ति मिली थी। यहां एक प्रसिद्ध मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है जिसे धानाचुली धाम कहा जाता है।धनचुलिया शब्द का माओरी में मतलब "प्यार की जगह" है।  कुमाऊं के हरे भरे जंगलों के बीच स्थित यह पहाड़ी गांव वाकई में बहुत प्यारा है। 
सूर्यास्त के समय का खूबसूरत नज़ारा 


धानाचूली का खूबसूरत सूर्यास्त 


PLACES TO SEE IN DHANACHULI धानाचूली में देखने लायक जगह -


1. DHANACHULI DHAM  धनाचुली धाम-

धानाचुली धाम को धनचुली शिव मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, और यह एक लोकप्रिय मंदिर है जो हिंदुओं के बीच काफी प्रसिद्ध है। यह मंदिर 350 साल से भी पुराना माना जाता है और एक खड़ी पहाड़ी पर स्थित है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में महाशिवरात्रि जैसे त्योहार यहां बड़े उत्साह के साथ मनाए जाते हैं।

2. PEORA पियोरा- 

पियोरा धनाचुली से 8 किमी की दूरी पर स्थित है , और इसे उत्तराखंड के फलों के कटोरे के रूप में जाना जाता है। आप यहां कई प्रकार के फलों का स्वाद ले सकते हैं, जैसे आपने पहले कभी नहीं लिया होगा। यह एक लोकप्रिय ईको-पर्यटन स्थल है। इसका सटीक स्थान, कोस्य कुटोली तहसील, नैनीताल है। आप पियोरा में बाजार की उम्मीद नहीं कर सकते, क्योंकि यह एक छोटा सा गांव है। लेकिन आप यहां हर्बल फेस और स्किनकेयर उत्पाद और प्रामाणिक मसाले खरीद सकते हैं। पियोरा में ताजे फलों से भरे बाग हैं। पियोरा के सेब, आलूबुखारा, आड़ू, अनार और खुबानी स्वाद में बेहद स्वादिष्ट होते हैं। इस जगह पर आपको फलों की बागवानी खूब देखने को मिलेगी।

3. RAJRANI  MANDIR राजरानी मंदिर-

यह मंदिर 11वीं शताब्दी के दौरान बनाया गया था और यह अद्भुत पत्थर के काम का एक उदाहरण है। मंदिर को धान के खेत के बीच बनाया गया है और मंदिर की दीवारों पर नृत्य मुद्राओं और मानव मूर्तियों की सुंदर नक्काशी है। मंदिर में प्रवेश निःशुल्क है और यह पूरे दिन सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। 

4. SITLA सीतला-

सीतला एक पर्यटक स्थल है जहाँ आपको चीड़ और ओक के पेड़ देखने को मिल जाते हैं जो वाकई में खूबसूरत दिखते हैं।  यहाँ एक ब्रिटिश कालीन बंगला भी देखने लायक है। 

5. METHODIST CHURCH मेथोडिस्ट चर्च-

यह एक पुराना चर्च है और धानाचुली से थोड़ी दूरी पर स्थित है। चर्च की दीवारें अच्छी तरह से बनी हुई हैं और इसकी छत टिन से बनी है। चर्च के पीछे एक कम ऊंचाई का लकड़ी का दरवाजा है, जो केवल रविवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच चर्च में आने वालों के लिए खोला जाता है। इसकी मिनार पर सुंदर घंटी है और चर्च लाल और सफेद रंग का है। कहा जाता है की ये चर्च करीब 100 साल पुराना है।
METHODIST CHURCH 


BEST TIME TO VISIT DHANACHULI धानाचूली जाने का सबसे सही समय -

आप साल भर इस जगह की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि मौसम शानदार और सुहावना होता है। इसके अलावा, लोग ज्यादातर गर्मियों में धनाचुली आना पसंद करते हैं क्योंकि ये तो आप सभी जानते हैं की पहाड़ों में गर्मियों के मौसम में काफी सुहावना मौसम DHANACHULI WEATHER रहता है। हाँ लेकिन धनाचुली में सर्दियों में कड़ाके की ठण्ड पड़ती है। तब यहाँ का तापमान 1-2 डिग्री DHANACHULI TEMPERATURE रहता है।  तो अगर आपको भी सर्दियों में घूमने का शौक है मेरी तरह तो आप बेशक दिसंबर और जनवरी में धानाचूली जा सकते हैं। इस टाइम बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां आपका मन मोह लेंगी। यहाँ सर्दियों DHANACHULI SNOWFALL TIME में दिसंबर आखिर से लेकर जनवरी के आखिर तक बर्फ़बारी हो ही जाती है। वैसे सर्दियों के अलावा सबसे सही समय है अप्रैल से जून और अगस्त से नवंबर तक , इस समय यहाँ आपको सुहावना मौसम मिलेगा। इस समय आप अपने साथ हलके गर्म कपडे लेके चलें क्यूंकि रात को तापमान गिर जाने के कारण थोड़ा ठंडा हो सकता है। और सर्दियों में तो बेशक आपको अपने साथ काफी गरम कपडे लेकर चलने की जरुरत होगी। 
बर्फ़बारी के समय सेब के बाग 



HOW TO REACH DHANACHULI धानाचूली कैसे पहुँचे- 

धानाचूली पहुंचने के लिए आपको  माध्यम से ही जाना होगा, क्युकी निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा इससे थोड़ा दूरी पर ही हैं। 
सड़क मार्ग द्वारा - सड़क मार्ग द्वारा आप आराम से धानाचूली पहुंच सकते हैं। अगर आप दिल्ली (DELHI TO DHANACHULI 345 KM) से जाते हैं तो आपको अच्छी सड़क मिलेगी ही जो दिल्ली, मुरादाबाद, हल्द्वानी, काठगोदाम होते हुए जाती है। वैसे दिल्ली आनंद विहार बस अड्डे DELHI ANAND VIHAR BUS TERMINAL से भी आपको धानाचूली तक के लिए बस आराम से मिल जाती है। नैनीताल मुख्यालय से धानाचूली NAINITAL TO DHANACHULI 46 किलोमीटर दूर है। 
रेल मार्ग द्वारा-  भारतीय रेल INDIAN RAILWAY पूरे भारत में बहुत अच्छे से फैला हुआ एक  नेटवर्क है तो अगर आप धानाचूली जाना चाहते हैं तो देश के किसी भी कोने से दिल्ली तक और दिल्ली से काठगोदाम तक रेलवे के माध्यम से आ सकते हैं। काठगोदाम जो धानाचूली KATHGODAM TO DHANACHULI से करीब 47 किलोमीटर है से आप टैक्सी या बस द्वारा आगे का सफर तय कर सकते हैं। 
हवाई मार्ग द्वारा - अगर आप हवाई मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं तो निकटतम अड्डा आपको पंतनगर हवाई अड्डा मिलेगा जो दिल्ली और दूसरे बड़े शहरो से जुड़ा हुआ है। पंतनगर से धानाचूली PANTNAGAR TO DHANACHULI की दूरी करीब 83 किलोमीटर है जहाँ से आप टैक्सी या बस की सुविधा लेके धानाचूली तक जा सकते हैं। 


DRONE SHOTS OF DHANACHULI 


5 BEST HOTELS IN DHANACHULI TO STAY - धानाचूली में रहने लायक 5 सबसे अच्छे होटल्स 

  1. The Alpine Chalet Resort- Dhanachuli Bhimtal Road, Dhanachuli 263132 PHONE -+91 73022 22909
  2.  Digantaa Resort- Village Kaul, Tehsil Dhari District, Dhanachuli PIN 263132
  3. Te Aroha Dhanachuli- Dhanachuli Bend Near Mukteshwar, Dhanachuli 263132
  4. Camp Vanvaas- Village-Jadapani near Dhanachuli Bend, Dhanachuli 263132
  5. Rosewood Dhanachuli Retreat- Dhanachuli Main Road, Near Mukteshwar, Dhanachuli 263132

धानाचूली से दिखती हिमालय की पर्वत श्रंखला 


और आखिर में -


और आखिर में मैं आपसे आशा करता हूँ की आपको मेरा ये ब्लॉग भी पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उन लोगों के साथ भी शेयर जरूर करें जिन्हे पहाड़ों में घूमने तो जाना है पर ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह उन्हें पसंद नहीं आती। तो मेरी राय तो यही है की अगर आप पहाड़ों में छुट्टियां बिताने का प्लान कर रहे हैं और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से कतराते हैं तो अपनी लिस्ट में आप धानाचूली का नाम जरूर रख लें। ये खूबसूरत और शांत जगह आपके मन के मुताबिक ही होगी इस बात की गॉरन्टी मेरी। मेरे और ब्लॉग पढ़ने के लिए नीचे मैंने लिंक दिए हैं जिन्हे आप पढ़ सकते हैं। INSTAGRAM और YOUTUBE में मुझे फॉलो करने के लिए भी मैंने नीचे लिंक दी हुई हैं जिसपे क्लिक करके भी आप मुझ तक पहुंच सकते हैं। तो चलिए मिलते हैं आपसे जल्द ही एक नए ब्लॉग में एक नयी जगह की जानकारी के साथ। 



और पढ़ें -     


INSTAGRAM ID - SHAAD MANIAC BIKER 

YOUTUBE CHANNEL - SHAAD maniac biker 



नोट- दिखाई गयी सभी फोटोज और वीडिओज़ लेखक द्वारा खुद खींची गयी है।